गुरुवार, मार्च 13, 2014

चीन ने सैटेलाइट की मदद से तलाशा मलेशिया एयरलाइंस का मलबा

बीजिंग। चीन को अपनी सैटेलाइट इमेज की मदद से वियतनाम और मलेशिया के बीच साउथ चाइना सी में गायब हुआ मलेशिया एयरलाइंस का मलबा दिखाई दिया है। चीन ने बाकायदा इन तस्वीरों को जारी कर इस बात की जानकारी दी है। शनिवार को वियतनाम हवाई क्षेत्र में गायब हुए इस हवाई जहाज में कुल 239 लोग सवार थे, जिसमें 154 यात्री चीन के थे। इस विमान की खोज में पिछले पांच दिनों से लगातार बारह देशों के करीब चालीस पोत और इतने ही विमान संभावित इलाके की खाक छान रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों वियतनाम नेवी ने भी इसी तरह का दावा किया था। उसके विमान ने भी समुद्र की सतह पर तैरती हुई कोई चीज देखी थी।
चीन के मुताबिक सैटेलाइट इमेज एक समुद्र की सतह पर तैरते हुए कुछ टुकड़े दिखाई दिए हैं जो संभवत दुर्घटनाग्रस्त विमान का हिस्सा हैं। मलेशिया एयरलाइंस के विमान की तलाश में जुटे चीन के प्रीमियर ली कीक्यांग ने संसद में कहा कि विमान की तलाश में कोई कोर कसर छोड़ी नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि वह इस तलाश के काफी करीब पहुंच चुके हैं। उनका यह बयान सैटेलाइट इमेज से मिली जानकारी के बाद आया है।
गौरतलब है कि शनिवार को कुआलालंपुर से बीजिंग की उड़ान पर निकला एमएच 370 का बोइंग विमान उड़ान भरने के दो घंटे बाद ही रडार से गायब हो गया था। इस दौरान एयर ट्रेफिक कंट्रोलर को विमान से कोई भी इमरजेंसी सिग्नल नहीं मिला था। चीन ने इस विमान की तलाश में सभी संभावित एजेंसियों और कंपनियों को सहयोग करने को कहा है, जिससे विमान की तलाश जल्द से जल्द की जा सके।
चाइना स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन आफ साइंस, टेक्नोलिजी एक इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस [एसएएसटीआइएनडी] ने जानकारी दी है कि साउथ चाइना सी में 67 डिग्री उत्तर और 10563 डिग्री पूर्व के करीब बीस किलोमीटर के दायरे में की गई तलाशी के दौरान उन्हें पानी की सतह पर तीन बड़े टुकड़े तैरते दिखाई दिए हैं। यह टुकड़े करीब 13-18 मीटर, 14-19 मीटर और 22-24 मीटर तक के हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: