सोमवार, मार्च 24, 2014

अपना घर संभाल नहीं पा रहे 'केजरी' को वाराणसी में हिंसा की आशंका

नई दिल्ली। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से वाराणसी लोकसभा सीट पर दो-दो हाथ करने की तैयारी में लगे आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अब चुनाव के दौरान वाराणसी में हिंसा होने की आशंका नजर आने लगी है और उन्हें लगता है कि भाजपा वहां से चुनाव जीतने के लिए कोई बहुत बड़ा गेम प्लान बना रही है। इस बीच, आप में विद्रोह की चिंगारी थमती नजर नहीं आ रही है। गुड़गांव में आप को तगड़ा झटका देते हुए इसके 11 महत्वपूर्ण सदस्यों ने 250 कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का साथ छोड़ दिया है।
वाराणसी में मंगलवार को होने वाली जनसभा से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में ही भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए वाराणसी को हिंसा की आग में झोंकने के लिए तैयारियां करने का आरोप मढ़ दिया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है- भाजपा कुछ योजना बना रही है.. हमें आशंका वाराणसी में कुछ हिंसा हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी से मेादी के खिलाफ चुनाव लड़ने से पहले केजरीवाल 25 मार्च को वहां पर एक रैली और रोड शो करने वाले हैं। मोदी के खिलाफ चुनाव में उतरने से पहले मोदी वाराणसी की जनता से इस संदर्भ में उनकी राय पूछेंगे। जिसके बाद ही वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे इसकी घोषणा करेंगे।
गुड़गांव में आप को तगड़ा झटका
गुड़ंगाव। आम आदमी पार्टी [आप] के गुड़गांव संयोजक रमेश यादव, सचिव, कोषाध्यक्ष, संस्थापक सदस्यों समेत 11 सदस्यों के इस्तीफा देने से यहां पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है। इनके साथ ही 250 कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से किनारा कर लिया है। पार्टी के कामकाज से नाराज ये सभी अब लोकसभा चुनाव के दौरान आप के खिलाफ प्रचार करेंगे। इससे पार्टी प्रत्याशी योगेंद्र यादव को काफी परेशानियां खड़ी हो सकती हैं।
पार्टी के कामकाज से नाराज पूरी कार्यकारिणी ने रविवार को यहां चुनाव प्रचार करने आए अरविंद केजरीवाल की रैली में ही उन्हें इस्तीफा सौंपा।
आप के खिलाफ आम आदमी सेना का प्रदर्शन
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई आम आदमी सेना ने रविवार को जंतर-मंतर पर आप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा सेना ने आप के खिलाफ दुष्प्रचार की मुहिम की शुरुआत भी की।
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं के मुताबिक आप ने लोगों से झूठे वायदे करके उनका समर्थन हासिल किया है। लिहाजा लोगों को धोखाधड़ी से वाकिफ कराने के लिए विरोध किया जा रहा है।
सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि आम आदमी सेना रोड शो के माध्यम से आप के खिलाफ दुष्प्रचार शुरू कर रही है। अभियान की शुरुआत नई दिल्ली लोकसभा सीट से की जाएगी। चुनाव तक आप के खिलाफ अपना दुष्प्रचार जारी रखा जाएगा।
बता दें कि आप के पूर्व कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों से परेशान होकर आम आदमी पार्टी सेना का गठन किया है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने बिना रायशुमारी के कांग्रेस का समर्थन लिया और इसके बाद बिना जानकारी के सरकार भी गिरा दी जिससे उनकी काफी किरकिरी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: