भोपाल. आयकर विभाग की उपायुक्त पूनम राय के शासकीय निवास से सीबीआई ने कुछ फाइल भी जब्त की हैं। ये उन मामलों से जुड़ी बताई जा रही हैं, जो असेसमेंट के लिए पेंडिंग थीं। इनमें उद्योगपति, बिजनेस मैन और बड़े करदाताओं के नाम की फाइल भी शामिल हैं।
अब सीबीआई यह पड़ताल कर रही है कि इन सरकारी दस्तावेजों को महिला अधिकारी घर क्यों ले गई थीं। इस बीच सोमवार को पूनम राय सस्पेंड हो सकती हैं। आयकर विभाग की विजिलेंस यूनिट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के चेयरमैन को सीबीआई ट्रेप की कार्रवाई से अवगत करा दिया है। मामला वित्त मंत्रालय तक भी पहुंच गया है।
फटे कागज के टुकड़ों को जोड़ा तो सीबीआई को मिले गड़बड़ी के सबूत
सीबीआई के छापे के दौरान इनकम टैक्स की डिप्टी कमिश्नर पूनम राय के पति भाजपा नेता गणेश मालवीय ने सबूत छुपाने के लिए अपने घर में रखे कुछ कागज फाड़ दिए थे। सीबीआई की टीम ने जब इन कागजों के टुकड़ों को जोड़ा तो इनमें रीयल एस्टेट से जुड़े शहर के कुछ कारोबारियों के नाम और उनसे लेनदेन की जानकारी मिली। अब इन कारोबारियों के इनकम टैक्स से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी सीबीआई कर रही है।
सीबीआई ने शुक्रवार रात पूनम राय के आयकर कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा था। उनसे रविवार को भी पूछताछ जारी रही। अदालत के निर्देश पर पूनम को सुबह करीब 11 बजे चार महीने की बच्ची की देखरेख के लिए घर भेजा गया। करीब दो घंटे बाद लौटीं पूनम से फिर पूछताछ की गई। सीबीआई को दंपति के नाम से दर्जन भर बैंक खाते भी मिले हैं। सीबीआई की टीम गणेश और पूनम के बैंक खातों और लॉकरों की जांच सोमवार को करेगी।
बड़े नेताओं से पहचान : सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान पूनम के पति गणेश ज्यादातर बड़े नेताओं का नाम लेकर अपनी पहचान का हवाला देते हैं। सीबीआई दोनों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वे अन्य लोगों से भी रिश्वत ले चुके हैं।
घर से मिले दो चेक : सीबीआई को गणेश के घर से दो चेक मिले हैं। एक चेक में एक करोड़ 40 लाख रुपए दर्ज हैं, जबकि दूसरे में 40 लाख रुपए भरे गए हैं।
हिस्ट्री एंड हाइट: राजनीतिक रसूख और पत्नी के रुतबे के सहारे गणेश ने कमाई दौलत
सात साल की वरिष्ठता छोड़ आईआरएस को चुना
मूलत: हरियाणा निवासी पूनम राय आईआरएस में आने से पहले भारतीय सूचना सेवा में थीं। पिता आईएएस अधिकारी थे। पूनम सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में 2000 से 2007 तक रहीं। सात साल की वरिष्ठता छोड़कर आईआरएस ज्वाइन किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में रहते उनकी नियुक्ति खेल मंत्री विक्रम वर्मा के यहां हुई थी। यहीं पूनम की मुलाकात गणेश मालवीय से हुई। आईआरएस में दो साल तक पूनम ट्रेनिंग में रहीं। भोपाल कमिश्नरेट के जिस सर्किल में उनकी पोस्टिंग हुई उसमें मंत्री, नौकरशाहों, बिल्डर व उद्योगपतियों के रिटर्न दाखिल होते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें