गुरुवार, मार्च 13, 2014

देवयानी की अमेरिका के खिलाफ बड़ी जीत, कोर्ट ने किए आरोप खारिज

वाशिंगटन। भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे को अमेरिकी कोर्ट में बड़ी सफलता मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ लगे नौकरानी के वर्क वीजा मामले में धोखाधड़ी के आरोपों को गुरुवार को खारिज कर दिया। उनके खिलाफ धोखाधड़ी और नौकरानी को दी जाने वाली तनख्वाह के बाबत झूठी जानकारी देने का आरोप था। इस बाबत न सिर्फ उन्हें हिरासत में रखा गया था बल्कि उनकी कपड़े उतरवाकर तलाशी तक ली गई थी।
इस मामले से दोनों देशों के बीच तल्खी काफी बढ़ गई थी। भारत ने भी इसके जवाब में अमेरिकी राजनयिकों पर सख्ती दिखाई थी। फेडरल कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई में कहा कि जिस समय देवयानी खोबरागडे पर वीजा में धोखाधड़ी और अपनी घरेलू कर्मचारी की तनख्वाह को लेकर गलतबयानी के आरोपों पर मुकदमा दर्ज किया गया गया था, उस वक्त उन्हें राजनयिकों को मिलने वाले विशेष अधिकार हासिल थे। जज ने इसके साथ ही इस संभावना को भी खुला रखा है जिसमें अभियोजन पक्ष देवयानी पर एक नए मुकदमे को लेकर आ सकता है।
खोबरागडे ने अमेरिकी कोर्ट द्वारा आरोपों के खारिज हो जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में खुशी का इजहार किया है। उनके पिता ने कहा है कि यह उनके लिए सबसे बड़ी जीत है। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार का भी धन्यवाद किया है। वहीं खोबरागडे के वकील ने कहा कि कोर्ट ने उनके द्वारा दी गई दलीलों को सही मानते हुए भारतीय राजनयिक पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है। यह एक बड़ी जीत है।

कोई टिप्पणी नहीं: