शुक्रवार, फ़रवरी 21, 2014

केजरीवाल ने मोदी को चिट्ठी लिखकर पूछे सवाल

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल ने गैस कीमतों के मुद्दे पर बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मोदी को एक चिट्ठी लिखकर उसने कुछ सवाल पूछे गए हैं और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी से संबंधों पर सफाई देने को कहा गया है। पार्टी शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी चिट्ठी भेजेगी। अरविंद केजरीवाल ने मोदी को लिखी इस चिट्ठी को सार्वजनिक किया। इस चिट्ठी में बेहद चालाकी से जनता की ओर सवाल करते हुए मोदी पर हमला बोला गया है। चिट्ठी में कहा गया है कि जनता के मन में शक है कि आपकी पार्टी और आपके मुकेश अंबानी से संबंध हैं, आप जवाब देकर इस शक को दूर करें। इसी तरह राहुल गांधी और मोदी पर मुकेश अंबानी के हेलिकॉप्टरों में घूमने को लेकर भी सवाल किया गया है। केजरीवाल ने चिट्ठी पढ़ते हुए कहा, 'खबरों के मुताबिक मोदी और राहुल अंबानी के हेलिकॉप्टरों में घूमते हैं। जनता जानना चाहती है कि जहाज आपको फ्री में मिलते हैं या किराया देते हैं?'

मोदी से उनकी रैलियों को लेकर भी सवाल पूछा गया है। सवाल है, 'जनता में चर्चा है कि आपकी रैलियों में करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। यह सारा पैसा किसका है? कुछ लोगों का कहना है कि मुकेश अंबानी आपको फंड कर रहे हैं। क्या यह सच है?'
केजरीवाल ने कहा कि नीरा राडिया टेपों में कहा गया है कि कांग्रेस तो अंबानी की दुकान है। लोगों के बीच चर्चा है कि सरकार केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों की पोस्टिंग मुकेश अंबानी की मर्जी से करती है। लोगों का कहना है कि सरकार वास्तव में मुकेश अंबानी चला रहे हैं। अगर ऐसा है तो जब आप सत्ता में आएंगे, तो क्या आपकी सरकार भी मुकेश अंबानी ही चलाएंगे?
 चिट्ठी में मोदी से आगे पूछा गया है, 'आप अपने भाषणों में कहते हैं कि स्विस बैंकों से पैसा वापस लाएंगे, लेकिन वहां अंबानी बंधुओं के अपने अकाउंट हैं। अगर आपके अंबानी से अच्छे संबंध हैं, तो आप विदेशों में जमा काला धन कैसे वापस लाएंगे?'

केजरीवाल ने चिट्ठी के आखिर में मोदी से चार सवालों के जवाब देने को कहा है। ये सवाल हैं...

1-अगर आपकी सरकार बनती है तो आप मुकेश अंबानी को चार डॉलर प्रति यूनिट के हिसाब से गैस के दाम देंगे या फिर आठ डॉलर प्रति यूनिट के हिसाब से गैस के दाम देंगे?

2-मुकेश अंबानी के साथ आपके और आपकी पार्टी के क्या संबंध हैं?

3-आपके चुनाव प्रचार पर कितना पैसा खर्च हो रहा है और वह पैसा कहां से आ रहा है?

4-चूंकि इस पत्र में जनता से संबंधित अहम मुद्दे उठाए गए हैं इसलिए मैं इस पत्र को सार्वजनिक कर रहा हूं। अगर आप इन मुद्दों पर अपने विचार सार्वजनिक करेंगे तो लोगों के मन के शक दूर हो जाएंगे?

कोई टिप्पणी नहीं: