मंगलवार, फ़रवरी 25, 2014

कांग्रेस विरोधी चैनलों को कुचलने की धमकी वाले बयान से मुकरे शिंदे

शोलापुर। सर्वेक्षणों में कांग्रेस की पतली हालत से बौखलाए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे सीधे मीडिया को धमकाने पर ही उतर आए हैं। रविवार को शोलापुर में युवा कांग्रेस के कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस का विरोध कर रही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को कुचलने की धमकी दी है। शिंदे का यह बयान ऐसे समय आया है जब एडीटर्स गिल्ड ने आप नेता अरविंद केजरीवाल और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के बयानों पर कड़ा एतराज जताया है। अब उन्होंने यू टर्न लेते हुए कहा कि वे ऐसा बयान दिया ही नहीं है।
शिंदे ने आरोप लगाया कि मीडिया का एक धड़ा पिछले चार महीने से उनके और कंाग्रेस के खिलाफ खबरों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है। अगर इस तरह की रिपोर्टिग तत्काल बंद नहीं की गई तो उन्हें तबाह कर दिया जाएगा। उनके मुताबिक वह जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में क्या चल रहा है। बीते चार महीने में मीडिया ने कांग्रेस को उकसाने का भरसक प्रयास किया है। उन्होंने कहा, 'अगर यह सब नहीं रोका गया तो हम मीडिया में मौजूद ऐसे तत्वों को बर्बाद कर देंगे, जो झूठा प्रचार कर रहे हैं। खुफिया विभाग मेरे अधीन है और मैं जानता हूं कि यह सब कौन करा रहा है।'
शिंदे ने मीडिया से सकारात्मक खबरें दिखाने का आग्रह किया। वहीं, सोमवार को गिल्ड ने नेताओं द्वारा मीडिया पर लगाए जा रहे आरोपों पर एतराज जताते हुए कहा कि लोग अपने क्रिया-कलापों की कवरेज और आलोचना से असंतुष्ट हो जाते हैं। मीडिया ने बड़ी हस्तियों और नेताओं से तार्किक दायरे में आरोप लगाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: