सोमवार, फ़रवरी 24, 2014

केजरीवाल को टक्‍कर देने के लिए दिल्‍ली के 'वार रूम' में सक्रिय होंगे अन्‍ना के लोग

तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावमें अन्‍ना हजारे के साथ का पूरा फायदा उठाने के लिए कमर कस ली है। पार्टी दिल्‍ली में एक 'वार रूम' बना रही है। इसमें अन्‍ना के आदमी प्रमुख भूमिका में रहेंगे। यह वार रूम पश्चिम बंगाल से बाहर तृणमूल कांग्रेस का समर्थन बढ़ाने के लिए काम करेगा। यहां से 'ममता फॉर इंडिया' नाम का एक कैंपेन भी चलाया जाएगा। 
 
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्‍सप्रेस' के मुताबिक नई दिल्‍ली के 141, साउथ एवेन्‍यू में तीन बेडरूम वाले फ्लैट में यह वार रूम तैयार हो रहा है। इसके लिए तमाम जरूरी सुविधाएं तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुहैया कराई जा रही हैं। यह फ्लैट किराए पर लिया गया है। यह तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर के पास ही है। 
 
'ममता फॉर इंडिया' कैंपेन की शुरुआत औपचारिक रूप से मार्च के दूसरे सप्‍ताह में हो सकती है। तब ममता बनर्जी और अन्‍ना हजारे दिल्‍ली के रामलीला मैदान में संयुक्‍त रैली करने की योजना बना रहे हैं। रैली के लिए इस मैदान को चुनने की भी खास वजह बताई जा रही है। माना जा रहा है कि रामलीला मैदान में अन्‍ना के अनशन के दौरान भारी भीड़ जुटी थी। उनके नाम पर वैसी ही भीड़ रैली में जुटने की उम्‍मीद के साथ रामलीला मैदान का चयन किया गया है।
 
वार रूम में 25 कंप्‍यूटर लगाए जा रहे हैं और 20 आदमी तैनात किए जा रहे हैं। अंग्रेजी में ममता4इंडिया.कॉम और हिंदी में दीदी4.कॉम नाम की वेबसाइट लॉन्‍च करने की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। सूत्र बताते हैं कि तृणमूल सांसद के.डी. सिंह इसके लिए तकनीकी जरूरतें पूरी करवा रहे हैं। तृणमूल के एक वरिष्‍ठ नेता के मुताबिक अन्‍ना ने बताया है कि उनके जनतंत्र मोर्चा में 12.5 लाख समर्पित समर्थकों का डेटाबेस है। वार रूम का पहला काम इन्‍हीं लोगों से संपर्क साधना होगा और उन्‍हें यह बताना होगा कि अब अन्‍ना ममता बनर्जी के साथ आ गए हैं। इसके बाद वार रूम उम्‍मीदवार शॉर्टलिस्‍ट करने की प्रक्रिया में तकनीकी सहयोग उपलब्‍ध कराएगा। तृणमूल की योजना वैसे ही उम्‍मीदवार चुनने की है जैसे अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के दौरान चुने थे। वेबसाइट के जरिए समर्थकों की राय लेकर। 
इस सारी कवायद का उद्देश्‍य यह है कि तृणमूल कांग्रेस चुनाव के बाद दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी के विकल्‍प औरभ्रष्‍टचार विरोधी पार्टी के रूप में खड़ी हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: