गुरुवार, दिसंबर 05, 2013

मुंबई : 8 महीने में 229 रेप और 8 गैंग रेप

 मुंबई देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई की एक खौफनाक हकीकत सामने आई है। मौजूदा साल के पहले 8 महीनों के दौरान मुंबई में रेप के कुल 229 और गैंग रेप के कुल 8 मामले सामने आए। इनमें ज्यादातर मामलों में पीडि़ता आरोपी को जानती थी, जिसमें ज्यादातर 'दोस्त और प्रेमी' या पड़ोसी थे। 
सोशल वर्कर अनिल गलगली ने आरटीआई के तहत ये सूचनाएं जुटाई हैं। इसमें शक्ति मिल में हुई गैंग रेप की दो घटनाएं भी शामिल हैं, जिन्होंने देश को हिला दिया था। गलगली ने कहा, 'इस साल के आखिर तक तादाद और बढ़ जाएगी, क्योंकि सिर्फ नवंबर में ही दिनदोशी और बोरीवली इलाकों में नाबालिग लड़कियों के साथ गैंग रेप की दो घटनाएं हुईं।' 
पिछले साल मुंबई में रेप के 223 मामले और गैंग रेप के 8 मामले सामने आए थे, जबकि 2011 में रेप के 211 और गैंग रेप के 9 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले 2010 में कुल 188 रेप और सात गैंग रेप के मामलों का पता चला था। गलगली ने कहा, 'महिलाएं असुरक्षित हैं, क्योंकि पिछले कुल सालों में सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी घटी है। नाकाबंदी भी लगातार नहीं की जा रही।' हालांकि पुलिस ने दावा किया कि मुंबई देश में 'सबसे सुरक्षित' शहर है और अधिकतर मामलों में रेप पीडिताएं 'दोस्तों और प्रेमियों' या पड़ोसियों का शिकार बनी है। मुंबई पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर (प्रवक्ता) भगवान चाटे ने कहा, 'यदि हम पहले के मामलों को देखें, तो यह साफ होगा कि रेप और गैंग रेप के मामलों में दोस्त, प्रेमी, परिजन या पड़ोसी आरोपी हैं।' 

कोई टिप्पणी नहीं: