मुंबई। वैसे तो तारे रात में दिखाई देते हैं और चमकते हैं। पर लगता है
कि क्रिकेट के भगवान के आखिरी टेस्ट मैच में, मैदान दिन में ही सितारों से
जगमगा उठेगा। जी हां हम किसी और की नहीं बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सितारों
की जो गवाह बनेंगे सचिन के आखिरी मैच के।
रिटायरमेंट से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेलने जा रहे सचिन को अंतिम दफा देखने के लिए कई सितारे मैदान में मौजूद होंगे। आइए जानें किसकी है कैसी तैयारी और कौन नहीं आ पाएगा।
काई पो छे से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपना काम जोरों शोरों से खत्म कर रहे हैं ताकि वो अपना एक दिन मैदान में खेल देखते हुए बिता सकें।
सचिन और आमिर की दोस्ती तो काफी पुरानी है। सचिन का आखिरी मैच हो और आमिर ना पहुंचे ये तो हो ही नहीं सकता। आमिर की इस मैच में पहुंचने की पूरी संभावना है।
रणबीर कपूर बहुत बड़े खेल प्रेमी और क्रिकेट के दीवाने हैं। अफवाहों की मानें तो उन्होंने अपने डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ मिलकर मैच से पहले ही फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग को समेटने का सोचा है। उनकी वानखेड़े जाकर मैच देखने की योजना है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी ये मैच देखने वानखेड़े पहुंचेंगे।
आर..राजकुमार के प्रमोशन में बिजी शाहिद कपूर ने डायरेक्टर प्रभु देवा को अपने साथ वानखेड़े चलकर मैच देखने को कहा है। वरुण धवन इन सबमें सबसे ज्यादा लकी हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म तू मेरा हीरो की शूटिंग खत्म की है। वरुण के पूरा मैच मैदान में बैठकर देखने के चांस हैं।
सब होंगे बस वो ना होगा
शाहरुख के वानखेड़े प्रवेश पर 5 साल का बैन होने के चलते वो सचिन को आखिरी बार मैदान पर खेलता नहीं देख पाएंगे। वो कोलकाता टेस्ट मैच में पांचवें दिन जाने वाले थे, पर बादशाह की बदकिस्मती कहें या जो भी वो टेस्ट मैच तीन दिनों में ही सिमट गया। इस पर शाहरुख कहते हैं कि मैं वानखेड़े नहीं जा सकता क्योंकि दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जहां कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं जाऊं।
रिटायरमेंट से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेलने जा रहे सचिन को अंतिम दफा देखने के लिए कई सितारे मैदान में मौजूद होंगे। आइए जानें किसकी है कैसी तैयारी और कौन नहीं आ पाएगा।
काई पो छे से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपना काम जोरों शोरों से खत्म कर रहे हैं ताकि वो अपना एक दिन मैदान में खेल देखते हुए बिता सकें।
सचिन और आमिर की दोस्ती तो काफी पुरानी है। सचिन का आखिरी मैच हो और आमिर ना पहुंचे ये तो हो ही नहीं सकता। आमिर की इस मैच में पहुंचने की पूरी संभावना है।
रणबीर कपूर बहुत बड़े खेल प्रेमी और क्रिकेट के दीवाने हैं। अफवाहों की मानें तो उन्होंने अपने डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ मिलकर मैच से पहले ही फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग को समेटने का सोचा है। उनकी वानखेड़े जाकर मैच देखने की योजना है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी ये मैच देखने वानखेड़े पहुंचेंगे।
आर..राजकुमार के प्रमोशन में बिजी शाहिद कपूर ने डायरेक्टर प्रभु देवा को अपने साथ वानखेड़े चलकर मैच देखने को कहा है। वरुण धवन इन सबमें सबसे ज्यादा लकी हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म तू मेरा हीरो की शूटिंग खत्म की है। वरुण के पूरा मैच मैदान में बैठकर देखने के चांस हैं।
सब होंगे बस वो ना होगा
शाहरुख के वानखेड़े प्रवेश पर 5 साल का बैन होने के चलते वो सचिन को आखिरी बार मैदान पर खेलता नहीं देख पाएंगे। वो कोलकाता टेस्ट मैच में पांचवें दिन जाने वाले थे, पर बादशाह की बदकिस्मती कहें या जो भी वो टेस्ट मैच तीन दिनों में ही सिमट गया। इस पर शाहरुख कहते हैं कि मैं वानखेड़े नहीं जा सकता क्योंकि दुनिया में ऐसी कई जगह हैं जहां कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं जाऊं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें