मंगलवार, नवंबर 12, 2013

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला, दो बीएसएफ जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने मतदान दलों पर हमला कर दिया, जिसमें दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए। इस हमले में एक चालक की भी मौत हो गई। वहीं, डॉक्टर समेत कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को उठाने की कोशिश की थी।
Naxal Attack
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) आर. के. विज ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के सुकमा और कांकेर जिले में नक्सलियों ने मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदान दलों पर हमला कर दिया। इस इलाके में नक्सलियों ने लैंडमाइन बिछा रखी थी। उन्होंने कहा कि हमले की खबर मिलते ही अतिरिक्त फौज को भेजा गया और घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र से मतदान कराकर मतदान दल जब वापस लौट रहा था तब चंतागुफा और तेमेलवाड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में राज्य के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मतदान दल को उड़ाने के लिए बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है जिसमें सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: