सोमवार, अक्तूबर 14, 2013

कल से दो रुपया महंगा हो जाएगा अमूल का दूध

नई दिल्ली। अमूल दूध ने अपने उत्पादों के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। अमूल ब्रांड के दूध खरीदने वाले ग्राहकों को मंगलवार से इसके लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
अमूल दूध की मार्केटिंग करने वाली संस्था गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल दूध के सभी ग्रेड के दामों में पांच फीसदी वृद्धि करने का फैसला लिया है। दिल्ली और मुंबई में मंगलवार से ग्राहकों को बढ़ी हुई दर पर अमूल की दूध मिला करेगी। फेडरेशन सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुजरात और देश के अन्य भागों में इस माह के अंत तक अमूल दूध के दामों में वृद्धि की जाएगी।
जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आरएस सोंढ़ी ने बताया कि चारा और खाद्य सामग्री में इस साल काफी वृद्धि हुई है जबकि दूध के दामों में केवल दस प्रतिशत की ही वृद्धि हुई है। जिसके कारण दूध के दामों को बढ़ाना अपरिहार्य है। बढ़ी हुई दर लागू होने पर कल से अमूल गोल्ड 44, अमूल टोंड और अमूल ताजा 34 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: