रविवार, अक्तूबर 13, 2013

मुशर्रफ नहीं जा सकते देश छोड़कर: गृह मंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार खान ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते क्योंकि उनका नाम अब भी उस सूची में शामिल है जिन्हें देश छोड़ने से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक कोर्ट इस पर फैसला नहीं देता तब तक उनका नाम इस सूची से हटाया नहीं जाएगा।
निसार ने शनिवार को बताया कि मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले की जांच तेज करने और उसकी रिपोर्ट शीघ्र पेश करने के लिए संघीय जांच एजेंसी को आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि मुशर्रफ के देश छोड़ने की अटकलें उस समय से तेज हो गई थीं जब गत बुधवार को उन्हें बलूच नेता बुगती हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। उन्हें इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड और 2007 में आपातकाल लागू करने के मामले में जमानत मिल चुकी है। हालांकि बुगती हत्याकांड में जमानत मिलने के दूसरे दिन ही उन्हें वर्ष 2007 के लाल मस्जिद के इमाम हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पिछले छह महीने से मुशर्रफ अपने फार्महाउस में नजरबंद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: