दमिश्क. तस्वीर सीरिया की है, उस सीरिया की-जो अभी जन्मा ही नहीं था। मां की कोख में ही था, लेकिन उसे गृहयुद्ध की नजर लग गई। वो निशाना बन गया उन स्नाइपर्स का जो अब ‘टाइमपास’ के लिए गंदा खेल खेल रहे हैं। विरोधियों से निपटने को लगाए गए स्नाइपर्स गर्भवती मांओं को निशाना बना रहे हैं। स्नाइपर्स गर्भस्थ शिशुओं को गोली मार रहे हैं।
खुलासे का आधार : हत्याओं का एक सा पैटर्न
वॉलंटियर डॉक्टर डेविड नॉट ‘चैरिटी सीरिया’ के तहत यहां कई अस्पतालों में काम कर रहे हैं। ब्रिटिश मूल के नॉट ने बताया कि सेना के स्नाइपर्स ‘टारगेटिंग गेम’ खेल रहे हैं। ओट में छिपे ये स्नाइपर बहुत दूरी से एक-दूसरे को निशाना बताते हैं, फिर उस पर अपने हुनर की आजमाइश करते हैं। इनके निशानों में अक्सर गर्भस्थ शिशु और छोटे बच्चे होते हैं।
गर्भस्थ शिशु को सिर में मारी गोली
इस एक्सरे में एक बच्चे के सिर में गोली धंसी दिखाई दे रही है, इसे मां की कोख में ही निशाना बनाया गया था। मां बच गई, लेकिन डॉक्टर इस बच्चे को नहीं बचा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें