शुक्रवार, अक्टूबर 25, 2013

पाकिस्‍तान ने भारत को धमकाया- टूट रहा है सब्र का बांध, सीमा पर सैनिक भी बढ़ाए

इस्लामाबाद. सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा पाकिस्‍तान भारत का सिरदर्द और बढ़ाने वाला है। उसने जहां भारत को धमकी दी है, वहीं पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी कश्‍मीर में अशांति फैलाने पर खास तौर पर फोकस करने वाले हैं। वह सेना प्रमुख से रिटायर होने के बाद कश्‍मीर मसले पर पाकिस्‍तान सरकार के सलाहकार बन सकते हैं।  
 पाकिस्‍तान पिछले कई दिनों से भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों में गोलीबारी कर रहा है। लेकिन वह उल्‍टा भारत पर फायरिंग का आरोप लगा रहा है। एक पाकिस्तानी अधिकारी ने धमकी के अंदाज में स्‍थानीय अखबार को बताया कि भारत की ओर से हो रही कार्रवाई से पाकिस्‍तानी सैनिकों के सब्र का बांध टूट रहा है। पाकिस्‍तान ने सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स के अलावा सेना के जवानों को भी तैनात कर दिया है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि पिछले दो दिनों में भारत की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन हुआ है। पाक सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने युद्धविराम का उल्लंघन किया और सियालकोट से सटे इलाकों पुखलियान, चपरार, हरपाल और चारवा सेक्टर में बिना किसी कारण गोलाबारी की है। पिछले पांच दिनों से भारी गोलाबारी के बीच सीमा के आरपार जाने वाले रास्तों पर घेराबंदी कर दी गई है। 
 पाकिस्तानी सेना की ओर से कहा गया है कि मंगलवार और बुधवार के दरमियान भारतीय बीएसएफ ने पाकिस्तानी चौकियों पर 4 हजार मोर्टार राउंड चलाए और 59 हजार मशीनगन फायर किए। करीब 27 पाक चौकियां निशाने पर थीं। प्रवक्ता ने बताया कि संघर्ष विराम का उल्लंघन कश्मीर में एलओसी पर अगस्त के पहले सप्ताह में हुआ था। इस बार इसने दोनों सेनाओं के बीच झड़पों का रूप ले लिया है। दो पाकिस्तानी नागरिक और सैनिक गोलाबारी में मारे जा चुके हैं। 
 

कोई टिप्पणी नहीं: