देश के सबसे बड़े शिया धर्मगुरु माने जाने वाले कल्बे सादिक ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने राज्य गुजरात में विकास का अच्छा काम किया है और लोगों को उन्हें अपनी गलती सुधारने के मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अतीत से खुश नहीं लेकिन किसी इंसान से ज्यादा मायूसी भी ठीक नहीं।'
कल्बे सादिक ने कहा, 'मोदी को अपनी नीतियों और कार्यक्रमों में बदलाव करना चाहिए ताकि यह संदेश जाए कि वह हमारी चिंता करते हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो मुस्लिम उन्हें वोट देने पर विचार कर सकते हैं।'
कल्बे सादिक ने एक सवाल पर कहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में तुजर्बे की कमी साफ दिखाई पड़ रही है। एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को खुद मुख्यमंत्री बनना चाहिए और राज्य के सामने खड़ी समस्याओं का मुकाबला करना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें