
आप इस विधानसभा चुनाव में कुल 71 घोषणापत्र तैयार कर रही है। जिसमें एक राज्यस्तरीय तथा 70 विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग घोषणा पत्र होंगे। इस तरह का प्रयोग दिल्ली के चुनाव में पहली बार हो रहा है। वहीं इसे बनाने के लिए आम लोगों की राय ली जा रही है। इस काम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के सुझाव मिल सके इसके लिए भी कई तरीके अपनाए जा रहे हैं। पार्टी ईमेल, सोशल मीडिया के साथ-साथ गली मुहल्लों में बैठक कर लोगों की राय ले रही है। वहीं अब इसमें मोबाइल का इस्तेमाल भी शुरू किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पर्चे भरवाकर भी लोगों की राय ली जाएगी।
घोषणापत्र के लिए जनता की राय लेने के ये दोनों तरीके सबसे पहले करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में आजमाए जाएंगे। पार्टी का मानना है कि आज के दिन अधिकांश लोगों के पास मोबाइल है। इसलिए इसका प्रयोग कर ज्यादा लोगों के पास पहुंचा जा सकता है। इसके लिए विशेष नंबर से लोगों के पास एसएमएस भेजा जाएगा। जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि वह एसएमएस कर या फिर ऑडियो रिकार्डिग से अपने सुझाव दें। यदि कोई ऑडियो रिकार्डिग कराना चाहता है तो उसे दिए हुए नंबर को डॉयल कर अपनी राय रखनी होगी, जो कि रिकार्ड हो जाएगी।
करावल नगर में आप प्रत्याशी कपिल मिश्र के प्रचार अभियान प्रबंधन का काम देख रहे अमेरिका के सिएटल से आए सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ वरुण गुप्ता ने बताया कि एसएमएस व रिकार्डिग से प्राप्त सुझाव को अमेरिका में बैठे भारतीय सूचीबद्ध करेंगे। इसमें दिल्ली में काम कर रहे कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग लिया जाएगा। इसी तरह से विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर लोगों से चुनाव घोषणापत्र सुझाव वाले फार्म भरवाए जाएंगे। स्टाल पर उम्मीदवार भी उपस्थित रहेगा।
पार्टी के नेताओं का कहना है कि एक दो दिन में दोनों प्रयोग शुरू कर दिए जाएंगे। पहले करावल नगर में उसके बाद अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी मोबाइल व पंपलेट के माध्यम से लोगों के सुझाव लेकर व्यावहारिक घोषणापत्र तैयार होगा। इससे स्थानीय समस्याओं को घोषणापत्र में जगह मिल सकेगी। चुनाव घोषणापत्र तैयार करने के लिए राज्य स्तर पर एक केंद्रीय कमेटी बनाने के साथ ही प्रत्येक विधानसभा में भी एक कमेटी बनाई गई है। केंद्रीय कमेटी के सदस्य विधानसभा स्तरीय कमेटी को घोषणापत्र बनाने के लिए गाइडलाइन उपलब्ध कराने के साथ उनकी समस्याओं का समाधान करने में अपना सहयोग देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें