

नायडू ने कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए वे गलत और भ्रामक बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे गड़े हुए मुद्दे को उठाकर देश की जनता से सहानुभूति पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल के पास देश में व्याप्त भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों का कोई जवाब नहीं है और वे इससे भागने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजग और भाजपा नरेंद्र मोदी जैसे कुशल और दमदार नेता के नेतृत्व में सक्रिय है और वह भ्रष्टाचार और विकास जैसे मुद्दे को कुशलता पूर्वक उठा रही है। ज्ञात हो कि राहुल गांधी ने चुरू की सभा में भाजपा पर यह आरोप लगाया था कि वह भाजपा की राजनीति से नफरत करते हैं, क्योंकि भाजपा सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काती है जिससे हिंसा होती है और तमाम बेकसूर लोग मारे जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें