जम्मू। आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सेना की गोलीबारी रुक नहीं रही है। शुक्रवार को भी पुंछ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाक की तरफ से गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से बारासिंघा और हमीरपुर इलाकों में गोलीबारी की गई। उन्होंने 88 एमएम मोर्टार्स, ऑटोमेटिक और छोटे हथियारों से हमला किया। हमारी ओर से भी उन्ही हथियारों के जरिये जवाबी कार्यवाही की गई।
प्रवक्ता के मुताबिक, गोलीबारी सुबह 8 बज कर 30 मिनट पर शुरू हुई और दोपहर तक जारी रही। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, इसके बाद आतंकी भाग गए। पाकिस्तान की किसी भी मंशा को नाकाम बनाने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह मुस्तैद है। पिछले एक सप्ताह में पाकिस्तान तीन से चार बार घुसपैठ का नाकाम प्रयास कर चुका है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से सीमा पर फायरिंग की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। केरन सेक्टर में आतंकियों की कार्रवाई इसका उदाहरण है, जिसमें 15 दिनों तक अभियान चला। पुलिस व प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से आहत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानें पांचवें दिन भी बंद रही। इसके बावजूद प्रशासन ने अल्पसंख्यक समुदाय की किसी भी मांग पर विचार करना गवारा नहीं किया है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने शुक्रवार को भी दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। गुरुवार विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा सनातन धर्म सभा में सुबह दस बजे बैठक बुलाई गई, जिसमें विश्व हिंदू परिषद, सनातन धर्म सभा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्यअध्यक्ष तथा व्यापार मंडल के नेताओं ने शिरकत की। बैठक में फैसला लिया गया कि जब तक उनकी मांगों मंजूर नहीं होती तब तक बाजार नहीं खोला जाएगा।
गुरुवार को भी भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देकर घुसपैठ कराने की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम कर दिया था। पाकिस्तानी सेना ने दोपहर को पुंछ जिले के मेंढर व बालाकोट सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें