गुरुवार, अक्टूबर 24, 2013

बुरे फंसे शोभन सरकार और मंत्री, बनारस-दिल्ली में मामला दर्ज

वाराणसी/नई दिल्ली। उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में हो रही खुदाई पर नाराजगी जताते हुए वाराणसी में अधिवक्ता कमलेश त्रिपाठी ने संत शोभन सरकार और ओम बाबा के खिलाफ एसीजेएम 6 की अदालत में प्रार्थना पत्र दायर
किया है। अदालत ने प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए इसे परिवाद के रूप में दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 11 नवंबर 2013 को तय की गई है। हालांकि मामला दर्ज होने के बाद ओम बाबा ने इसका स्वागत किया है। दूसरी ओर जनता दल यूनाइटेड [जदयू] ने इस मामले में रुख कड़ा करते हुए केंद्र सरकार के मंत्री चरण दास महंत के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में केस दर्ज कराया है।
दिल्ली में दायर मामले में जदयू ने महंत पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। जदयू के मुताबिक सरकार ने खुदाई का काम शुरू कर अपनी छवि और धूमिल कर दी। मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने कहा था कि कुछ व्यक्ति अंधविश्वासी होते हैं लेकिन पहली बार किसी सरकार को अंधविश्वासी देख रहा हूं। सरकार की क्या मंशा है यह तो पता नहीं लेकिन एक सपने के आधार पर सरकार ने पूरे देश को अंधविश्वास में धकेल दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री महंत चरण दास ने इसकी पहल की थी लिहाजा उनके खिलाफ कोर्ट में केस किया जाएगा।
शोभन सरकार पर हमला करते हुए शरद ने कहा कि वह दावा कर रहे हैं कि खजाना नहीं निकला तो फांसी दे दी जाए। फांसी तो अलग बात है लेकिन अगर सरकार है तो उसे जेल जरूर होनी चाहिए। शरद ने सरकार को सुझाव दिया कि खुदाई छोड़ विकास के मुद्दों पर ध्यान दें। महंगाई व भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर काम करें।

कोई टिप्पणी नहीं: