चांद के ऑर्बिट में सेटल हुआ नासा का यान
वॉशिंगटन अमेरिकी अंतरिक्ष संस्था नासा द्वारा मून के ऑर्बिट में भेजा गया स्पेसशिप अब वहां पहुंच गया है और चांद की परिक्रमा कर रहा है। छोटी कार के साइज का यह यान चांद के वातावरण से जुड़े सवालों के जवाब ढूंढेगा। नासा ने बताया कि एक महीने के सफर के बाद उनका यान लूनर एटमॉसफियर एंड डस्ट एनवायरमेंट एक्सप्लोरर (एलएडीईई) पिछले हफ्ते मून के ऑर्बिट में स्थापित हो गया। इसे 6 सितबंर को वर्जिनिया स्थित लान्चिंग सेंटर से छोड़ा गया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि चांद के वातावरण की स्टडी करने से सोलर सिस्टम में मौजूद दूसरे एस्टेरॉएड्स और ग्रहों को समझने का मौका मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें