नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात की और उनसे यह पूछा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में जारी हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार की ओर से हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
सिंह ने मृतकों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि चंद लोग समाज में नफरत फैलाकर अपना हित साधना चाहते हैं जिसे किसी भी स्थिति में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मुजफ्फनगर में पिछले दो दिनों से दो समुदायों के बीच जारी हिंसा में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हैं। वहां अभी भी कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना एवं अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें