सोमवार, सितंबर 16, 2013

ग्रेनों में हुआ फिल्म ‘‘चीटर‘‘ का मुहूर्त

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में हिन्दी फीचर फिल्म का मुहूर्त। इस फिल्म की पूरी थीम कालेज लाइफ पर आधारित है। यह एक हास्यप्रद फीचर फिल्म है। फिल्म में तीन दोस्तों को एकऽकालेज में दिखाया गया है। जिनमें एक का सपना डायरेक्टर, दूसरे का एक्टर और तीसरे का फिल्मी लेखकऽबनना है। जहां यह तीनों दोस्त अपनी-अपनी गर्ल्स फ्रेड के साथ पढ़ाई करते हैं। और अपने अपने सपनों ऽको पूरा करने की धुन में किसी न किसी से चीटिंग करते रहते है। इस लिए इस फिल्म का नाम चिटर रखा गया है, लेकिन इनकी चीटिंग एक चीटिंग न बन कर दूसरों को लाभ पहुंचाती है। यह कहना है फिल्म के निर्देशक राजेश्वर चौहान व सुधीर शर्मा का। यह दोनों रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया किऽफिल्म में इन दोस्तों के नाम राजू (श्रेय), रोहित (प्रयांशु) और राहुल (मौसम) हैं। इसमें हिरोइन की भूमिका निभा रही हैं, प्रिया (मोनिका) और पायल (सिमरन)। यह दोनों अभिनेत्रियां पंजाबी फिल्मों से ताल्लुक रखती हैं। यह इन दोनों की पहली फीचर फिल्म है। इस फिल्म की खासबात यह है कि उत्तर भारतीय कलाकारों के साथ-साथ मुंबई की नामी हस्तियां भी फिल्म में काम कर रही हैं। जैसे राजपाल यादव, पंकज धीर, रज्जाक खान, अय्यूब खान। फिल्म के मीडिया को-ऑरडिनेटर अजय शास्त्री हैं। फिल्म की शूटिंग दिल्ली एनसीआर एवं मुंबई में होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: