मंगलवार, फ़रवरी 05, 2013

सोने-चांदी की चमक लौटी


नई दिल्ली। लगातार तीन सत्रों की गिरावट के बाद मंगलवार को सोने-चांदी की चमक लौट आई। विदेशी मजबूती और शादी-विवाह के लिए मांग निकलने से स्थानीय सराफा बाजार में पीली धातु 200 रुपये की तेजी के साथ 30 हजार 950 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। पिछले तीन सत्रों में इसके भाव 295 रुपये गिर चुके थे। इसी तरह सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की लिवाली से चांदी 295 रुपये उछलकर 58 हजार 600 रुपये प्रति किलो बोली गई। यह भी तीन सत्रों में 675 रुपये गंवा चुकी है।
कारोबारियों के मुताबिक विदेश में दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई। न्यूयॉर्क में सोना 6.80 डॉलर उछलकर 1674.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसका असर स्थानीय बाजार पर भी पड़ा। सोना आभूषण के भाव इस दिन 200 रुपये बढ़कर 30 हजार 750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। इसी तरह आठ ग्राम वाली गिन्नी 50 रुपये मजबूत होकर 25 हजार 350 रुपये पर रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 80 रुपये की तेजी के साथ 58 हजार 320 रुपये प्रति किलो हो गई। चांदी सिक्का 1000 रुपये उछलकर 82,000-83,000 प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: