MOHD SALEEM |
ब्रिटेन में बसों में अब एक सांस की जांच करने वाला उपकरण लगाया जाएगा। अगर बस के ड्राइवर ने शराब पी हुई होगी तो ये उपकरण बस को अपने आप बंद कर देगा। लक्जरी बस चलाने वाले डाइवरों को इंजन को शुरू करने से पहले इस उपकरण में फूंक मारनी होगी। डेली एक्सप्रेस की सूचना के अनुसार शराब का पता लगाने के ये उपकरण इसकी जानकारी कंट्रोल सेंटर को भेज देगा। जो भी ड्राइवर नशे में पाया जाएगा तो उसको अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए हाजिर होना होगा, अगर आरोप सिद्ध हो गया तो उस बर्खास्त कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुछ बसों में ये अपकरण लगाए जा चुके हैं और इस साल सितंबर तक सभी 600 बसों में ये उपकरण लगा दिए जाएगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें