रविवार, सितंबर 18, 2011

भूकंप के तेज झटकों से हिला देश


नई दिल्ली तेज भूकंप के झटकों से रविवार की शाम नेपाल, भूटान सहित करीब आधा हिंदुस्तान हिल उठा। नॉर्थ ईस्ट, बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान के साथ-साथ एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। इसका केंद्र सिक्कम में है। अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। रविवार की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर आए इस भूकंप से देश का करीब आधा हिस्सा हिल उठा। इसका केंद्र सिक्किम में गंगटोक से करीब 68 किलोमीटर दूर था। इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 20.7 किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप ने नॉर्थ ईस्ट से लेकर राजस्थान तक को हिला दिया है। इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ है अभी तक इसकी सूचना नहीं मिली है। सिक्कम में ज्यादा तेज झटके आए हैं। वहां बिजली गुल हो गई है। फोन सेवा पर असर पड़ा है। 
सूत्रों के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट, बंगाल, बिहार, नेपाल और भूटान में इसके झटके ज्यादा महसूस किए गए। इन इलाकों में भूकंप के बाद लोगों में भय का वातावरण है। लोग अपने घरों से बाहर आ गए हैं। भूकंप के बाद कोलकाता और पटना में दहशत का वातावरण बन गया है। लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि करीब 10 दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र दिल्ली बॉर्डर से सटे सोनीपत में था। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड के सीसमीक मैप के अनुसार, दिल्ली को हाई रिस्क जोन 4 में रखा गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: