शुक्रवार, अप्रैल 29, 2011

कभी गंदा नहीं होगा यह कपड़ा

अगर आप अच्छे कपड़े पहन कर घर से बाहर निकलने से इसीलिए बचते हैं कि कहीं कपड़े गंदे न हों जाएं , तो अब जल्द ही आपकी इस समस्या का समाधान होने वाला है। आईआईटी दिल्ली के स्मिथा लैब के प्रफेसरों और स्टूडेंट्स ने मिलकर एक ऐसी टेक्नीक तैयार की है , जिससे कपड़े पर एक महीन परत चढ़ा दी जाएगी। यह परत नंगी आंखों से दिखाई तो नहीं देगी , लेकिन इतनी स्ट्रॉंन्ग होगी कि 30 धुलाई तक भी इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जल्द ही यह कपड़ा मार्केट में उतारा जाएगा। जांच के दौरान साधारण कपड़े पर जब रंग डाला गया तो वह उस पर फैल गया, लेकिन परत चढ़े कपड़े पर रंग की बूंद नहीं रुकी। ऐसे फिसलन महसूस हुई, मानो प्लास्टिक हो।

कोई टिप्पणी नहीं: