दोस्तों क्या आप पानी पर चल सकते हैं? हम जानते हैं आपका जवाब न ही होगा। पर आप सभी ने गौर किया होगा कि कुछ कीड़े-मकोड़े पानी की सतह पर आसानी से चलते हैं। पर ऐसा कैसे होता है? आपके मन में भी यह सवाल उठता होगा, चलिए आज इसका पता लगाने की कोशिश करते हैं। एक बड़े से कटोरे को किसी मेज पर रखकर इसे पानी से भर दो। जब पानी का हिलना-डुलना बिल्कुल बंद हो जाए तो बहुत आहिस्ता से एक सुई इसकी सतह पर रखो और देखो कि क्या होता है। यदि सुई सावधानी से रखी गई है तो यह देखकर आपको आश्चर्य होगा कि सुई पानी की सतह पर तैरती रहती है। यदि डूब जाए तब भी निराश न होकर फिर से कोशिश कीजिए। हां, एक काम और भी कर सकते हो।
अबकी बार पहले पतंगी कागज (टिशू पेपर) का एक टुकड़ा पानी पर तैराकर फिर उसके ऊपर सुई रखो। कागज तो थोड़ी देर में भीगकर डूब जाएगा और सुई वैसे ही तैरती रहेगी।
1 टिप्पणी:
धन्यवाद इस विडिओ के लिए. रोचक लगा. सुई बचपन में खूब तैराई..टिशु पेपर का तरीका अच्छा है.
एक टिप्पणी भेजें