गुरुवार, मई 27, 2010

एटीएम के जनक शेफर्ड

दुनिया की पहली एटीएम ख्आटोमैटिक टेलर मशीन, का आविष्कार करने वाले स्काटिश जान शेफर्ड बैरोन का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। बैरोन ने उत्तरी स्काटलैंड के रेजीमोर अस्पताल में शनिवार को शांति के साथ अंतिम सांस ली। अंतिम संस्कार सेवा के निदेशक अलासदीर रेंद ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शेफर्ड बैरोन ने एक बार कहा था कि उनके बैंक का समय समाप्त होने के चलते उन्हें इस प्रकार की मशीन का विकास करने का विचार आया। उस समय तक प्लास्टिक बैंक कार्डो का आविष्कार नहीं हुआ था और इसलिए शेफर्ड की मशीन में किसी ग्राहक के निजी पहचान नंबर को मिलाने के लिए विशेष जांच की जाती थी। पहली एटीएम मशीन लंदन में 1967 में लगाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: