वाराणसी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेनियाबाग में 25 मार्च को दोपहर दो बजे से आयोजित 'जनसमर्थन रैली' की तैयारी को अंतिम रूप देने में कार्यकर्ता जुट गए हैं। दिल्ली की टीम भी इस रैली को सफल बनाने के लिए यहां डेरा डाल चुकी है। जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष अलका लांबा के अलावा दिल्ली से चुनावी बागडोर संभालने के लिए आइटी (इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी) व नुक्कड़ नाटक की टीम भी शनिवार को सक्रिय दिखी।
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, अलका लांबा, पूर्वाचल के संयोजक संजीव सिंह आदि ने अस्सी घाट पर मांझी, कचहरी में वकीलों, विश्वविद्यालय व कालेजों में छात्र-छात्राओं के साथ ही व्यवसायियों आदि के बीच पहुंचे और बातें की। दूसरी, तरफ एक टीम बेनियाबाग में तैयारी की समीक्षा में जुटी रही। वहीं पार्टी कार्यकर्ता साफ-सफाई करते भी नजर आए। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ अलका लांबा आदि ने इस क्षेत्र में बहुतायत लोगों से मुलाकात की। पार्टी से जुड़े लोगों ने एक पार्टी पर धमकी देने का भी आरोप लगाया। मीडिया प्रभारी रामानंद राय ने कहा कि स्थिति यही रही तो इसकी शिकायत की जाएगी। हम सभी ने यहां नारा बुलंद कर दिया है कि 'हमला चाहे जैसा भी हो, हाथ हमारा नहीं उठेगा।' कार्यकर्ता गांव गिरांव, गली-मुहल्ले में प्रचार करते दिखे वहीं रात आठ बजे से वार्ड वार मीटिंग भी हुई। पार्टी के पदाधिकारियों का कहना था कि रविवार से दिल्ली की टीम विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक का मंचन करना शुरू कर देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें