वैज्ञानिकों ने अब यह संभव कर दिखाया है कि आप अपनी कार को केवल आंखों के इशारों से चला सकते हैं। बर्लिन टेम्पलहॉफ एयरपोर्ट के भूतपूर्व रॉल रोजस और फ्रेई यूनिवर्सिटी(एफयू) की आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस टीम के साथियों ने हाल ही में इलेक्ट्रानिक उपकरणों से लैस एक कार को आंखों के इशारों से चलाने का प्रदर्शन करके लोगों को आश्चर्य में डाल दिया। 'स्प्रिट ऑफ बर्लिन नामक यह कार आंख के इशारों से चलाई जा सकती है। इसके लिए आंख के इशारे समझने वाला प्रायोगिक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है।
यह सॉफ्टवेयर चालक की आंखों की हलचल को आंकड़ों में बदलकर स्टियरिंग व्हील को संकेत देता है। 'फ्री राइड मोड में चालक के देखने की दिशा का सीधा संबंध स्टियरिंग व्हील मोटर से होता है। जब ड्राइवर दाएं या बाएं देखता है तो स्टियरिंग व्हील भी उसी दिशा में घूम जाता है। हालांकि वाहन की गति पूर्वनिर्धारित और स्थिर होती है। अगर किसी स्थिति में वाहन को संकेत नहीं मिलता है कि चालक किस ओर देख रहा है, तो वाहन के ब्रेक स्वचालित रूप से लग जाते हैं और कार रुक जाती है और चालक से अगला रूट तय करने का निर्देश मांगती है। इसके लिए चालक को अपने मार्ग की ओर करीब 3 सेकंड तक देखना होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें