मंगलवार, अप्रैल 27, 2010

लंबाई का भय

अपोजि टीम के खिलाड़ी खौफ खाते हैं जब मारवाडेन एंडरसन बास्केटबाल कोर्ट पर उतरती हैं। कारण यह कि एंडरसन दुनिया की सबसे लंबी किशोरी हैं। उसकी लंबाई है छह फीट, 11 इंच। न्यूजर्सी के एक स्कूल की इस छात्रा के पैर में जूता भी 11 नंबर का आता है। उसका वजन 15 स्टोन करीब 95 किलो, है।
16 वर्षीया एंडरसन अपने स्कूल की बास्केटबाल टीम में खेलती है। जब उनकी बास्केट करने की बारी आती है, तो विरोधी टीम तत्काल हथियार डाल देती है। एंडरसन मूलतरू जमैका से ताल्लुक रखती हैं। उनका आदर्श बास्केटबाल के महान खिलाड़ी माइकल जार्डन हैं। वैसे, वह माइकल से भी पांच इंच लंबी है।
असल में लंबाई एंडरसन परिवार का अनुवांशिक गुण है। मारवाडेन की बड़ी बहन किंबर्ली भी छह फीट, चार इंच लंबी है। अध्यापक कहते हैं कि मारवाडेन स्कूल और बास्केटबाल टीम के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। जब वह टीम से जुड़ी, तो उसकी लंबाई देखकर अन्य लड़कियों को ईष्र्या हुई, लेकिन उसका खेल बहुत शानदार है और टीम में उसकी जगह कोई नहीं ले सकता।

कोई टिप्पणी नहीं: