एक सवाल: स्कूल बस पीली क्यों ?स्कूल में पढने वाला हर बच्चा यह जानने की कोशिश करता है कि आखिर उसके स्कूल की बस पीली क्यों है ? मोहम्मद अजमिल बता रहे हैं बच्चों को इसका राज। पीला रंग या इस रंग से जुड़े परिवार के रंग, दूसरे रंग की अपेक्षा लोगों को अपनी ओर किसी दूसरे रंग के मुकाबले जल्दी और अधिक आकर्षित करते हैं। आक का ध्यान सबसे पहले पीले रंग की चीजों जाता है। अगर आप सामने की ओर सीधे देख रहे हैं और कोई पीली वस्तु ठीक सामने न भी हो, तो भी आपकी आंखें सबसे जल्दी उसे ही तलाश लेंगी। इसको वैज्ञानिकों ने कुछ इस प्रकार समझाया है कि मान लीजिए आपकी नजर जितने क्षेत्र में देख सकती है, उसमें पीला रंग बिलकुल कोने में है, जिसे केवल आंखों की कोर से देखा जा सकता है, तो भी सबसे तेज और साफ माने जाने वाले लाल रंग की तुलना में पीला रंग 1.24 गुना अधिक स्पष्ट दिखाई देता है।कोहर या धुन्ध आदि की स्थिति में सड़कों पर अधिकतर दुर्घटनाएं वाहनों को न देख पाने की स्थिति में होती हैं। विशेषज्ञ बताते हंै कि धुंध या कोहरे की स्थिति में भी लाल रंग की अपेक्षा पीला अधिक साफ दिखाई देता है।खराब मौसम या कोहरे की स्थिति में भी ड्राइवर पीली गाडियों या रोशनी को बहुत तेजी से देख लेते हैं। इस तरह कोई भी अप्रिय घटना मौसम की खराबी के बावजूद भी नहीं हो पाती। यही कारण है कि अधिकतर स्कूल बसों का रंग पीला यानी लेमन या नारंगी पीला होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें