बुधवार, सितंबर 07, 2016

राहुल का चुनावी अभियान, फूंका बिगुल

  राहुल का चुनावी अभियान, फूंका बिगुल


देवरिया।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2,500 किलोमीटर लंबी किसान महायात्रा की शुरूआत करते हुए उत्तर प्रदेश में मंगलवार अपनी पार्टी की चुनावी कोशिशों का आगाज कर दिया । इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया तथा किसानों के रिण को माफ किए जाने, उच्च समर्थन मूल्य और विद्युत शुल्क में कमी करने का वायदा किया। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जहां कांग्रेस दो दशक सेwww.visharadtimes.com
देवरिया।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2,500 किलोमीटर लंबी किसान महायात्रा की शुरूआत करते हुए उत्तर प्रदेश में मंगलवार अपनी पार्टी की चुनावी कोशिशों का आगाज कर दिया । इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया तथा किसानों के रिण को माफ किए जाने, उच्च समर्थन मूल्य और विद्युत शुल्क में कमी करने का वायदा किया। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जहां कांग्रेस दो दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस मंदिर नगर से रोड शो की शुरूआत करते हुए राहुल ने कहा कि अभियान किसानोें की समस्याओं के समाधान के लिए मोदी और उनकी सरकार पर दबाव बनाने का काम करेगा । उन्होंने यहां किसानों की एक सभा में कहा, ये सरकारें (केंद्र और राज्य) किसानों तथा मजदूरों को भूल गई हैं । उन्होंने आपकी समस्याओं और कष्ट के बारे में कुछ भी नहीं किया, लेकिन हम करेंगे । उन्होंने (आपके लिए) कुछ नहीं किया है, न ही कोई आश्वासन दिया है। राहुल ने कहा, न तो हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में है और न ही दिल्ली में है । लेकिन हम किसानों और मजदूरों के दुख को अपना दुख मानते हैं तथा हम आपके साथ मिलकर इससे लड़ने जा रहे हैं
 उन्होंने कहा, मैंने मोदी जी से किसानों को बचाने के लिए कहा क्योंकि वे देश को अन्न उपलब्ध कराते हैं और उन्हें बचाने के लिए तीन रास्ते हैं जिन्हें आपको अपनाने की आवश्यकता है । पहला रास्ता उनका रिण माफ करने का है । यदि आपको याद हो तो जब हमारी सरकार थी तो हमने उनका 70 हजार करोड़ रपये का रिण माफ किया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, अब क्या हो रहा है कि मोदी सरकार ने पिछले साल बड़े
कांग्रेस नेता ने कहा कि 17 चीनी मिलों के साथ कभी उत्तर प्रदेश की गन्ना पट्टी के रूप में जाने जाने वाले देवरिया की स्थिति आज खराब है क्योंकि इनमें से अधिकतर चीनी मिल केंद्र और राज्य सरकार की बेरखी के चलते बंद हो गई हैं । राहुल ने कहा कि वह भट्टा पारसौल में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे और उनकी जमीन को बचाने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए नया कानून लेकर आए कि उन्हें उनकी जमीन का बाजार दर से मूल्य मिले। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस पार्टी किसानों के दुख को समझती है। मोदी जी की सरकार आई, किसानों को लेकर काफी शोरशराबा किया, उन्हें बचाने का संकल्प लिया, लेकिन दुखद बात यह है कि जब से उनकी सरकार ने कार्यभार संभाला है, वह देश के किसानों को भूल गए हैं । राहुल ने कहा कि उन्होंने किसानों की समस्याओं को जानने के लिए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों का दौरा किया । उन्होंने कहा, यह सीधी सी बात है, यदि आप भारत में किसानों के अर्थशास्त्र में जाएं, यदि आप उससे पूछें कि उसने कितना निवेश किया और बदले में उसे कितना मिला, वह आपसे कहेगा कि उसे अपनी खेती में लगाया गया धन कभी वापस नहीं मिलता । यह भारत के किसानों का सत्य है । इस तरह वह क्या करता है ? वह आधा समय अपने खेतों में और आधा समय मजदूर के रूप में काम करने में गुजारता है या वह गांव छोड़कर शहर जाने के बारे में सोचता है ।
उद्योगपतियों का 50 हजार करोड़ रपये का रिण माफ कर दिया। उन्होंने कहा, यदि आप बड़े लोगों का रिण माफ कर सकते हैं तो किसानों का रिण माफ क्यों नहीं कर सकते ? जिस तरह हमने 70 हजार करोड़ रुपये का रिण माफ किया, उस तरह आपको भी किसानों के लिए करना चाहिए। मोदी जी को उत्तर प्रदेश और देश के किसानों का रिण माफ करना चाहिए।  राहुल ने कहा कि दूसरी बात यह है कि यहां आए किसानों ने उन्हें बताया कि बिजली का बिल बहुत ज्यादा है और यह किसानों को आहत कर रहा है । उन्होंने सरकार से इसे आधा तक कम करने को कहा। कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार से कहा, बिजली के बिल को आधा क्यों न कर दिया जाए। उन्होंने याद करते हुए कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान किसानों के फसल उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाया गया था, जिसे बढ़ाना मोदी सरकार ने रोक दिया है । राहुल ने कहा, हमने किसानों की मदद की, उनका एमएसपी और मनरेगा के जरिए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराकर पारिश्रमिक बढ़ाया। मोदी सरकार ने एमएसपी बढ़ाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने किसानों से कहा, हमने नरेंद्र मोदी जी और भारत सरकार पर दबाव बनाने तथा किसानों की समस्याओं, दुख और उनके डर को मोदी जी के कानों तक पहुंचाने के लिए इस यात्रा की शुरूआत की है । उत्तर प्रदेश में इस तरह की और भी सभाएं होंगी । हम किसानों से बात करेंगे, उनके दुख को सुनेंगे और समझेंगे तथा मोदी जी को उनकी समस्या सुनाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: