बीजिंग. मलेशिया के लापता विमान MH 370 को लेकर हर दिन अलग-अलग सुराग मिलने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन, विमान की गुत्थी सुलझती हुई नहीं दिख रही है। चीन ने दावा किया है कि उसके खोजी विमान को सोमवार को दक्षिण हिंद महासागर में जो सफेद रंग की अज्ञात वस्तु दिखाई दी है। चीन ने संभावना जताई है कि ये ऑब्जेक्ट लापता विमान के मलबे का हिस्सा हो सकते हैं। उधर, अमेरिका ने भी दक्षिण हिंद महासागर में अपने विशेष टोही विमोनों को भेजने का फैसला किया है। अमेरिका के इन टोही विमानों को ब्लैक बॉक्स की लोकेशन बताने में विशेषज्ञता हासिल है।
चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, IL-76 पर तैनात क्रू को ये ऑब्जेक्ट दिखाई दिए हैं। यह जानकारी ऑस्ट्रलियाई कमांड सेंटर के साथ भी साझा की गई है। इससे पहले भी चीन और ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी की गई सेटेलाइट इमेज में लापता विमान के मलबे की बात कही गई थी।
फ्रांस ने भी किया था दावा
ऑस्ट्रेलिया और चीन के बाद हाल ही में फ्रांस ने भी दक्षिण हिंद महासागर में तैरती अज्ञात वस्तु की सेटेलाइट इमेज जारी की है। मलेशियन सरकार को दी गई इस तस्वीर में समुद्र में तैरते कुछ ऑब्जेक्ट दिखाई दिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें