मंगलवार, मार्च 11, 2014

रूसी सेना ने क्रीमिया के सैन्य अस्पताल पर किया कब्जा

कीव। रूस की सेना ने यूक्रेन के स्वायत्तशासी क्रीमिया प्रायद्वीप पर सोमवार को अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। क्षेत्र के भविष्य को लेकर 16 मार्च को होने वाले जनमत संग्रह से पहले रूसी सेना ने प्रायद्वीप के सैन्य अस्पताल और मिसाइल बेस पर कब्जा कर लिया। वहीं यूक्रेन के प्रधानमंत्री आर्सेनी यात्सेनयुक ने कहा कि क्रीमिया के हालातों पर वह बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करेंगे।
यूक्रेन की न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स के मुताबिक रूस समर्थक मिलिशिया और रूसी सैनिकों ने प्रायद्वीप के मुख्य प्रशासनिक शहर सिंफेरोपोल में अस्पताल पर कब्जा कर लिया और कर्मचारियों से कथित तौर पर हॉल में जाकर अपने संस्थान के नए निदेशक से मिलने को कहा। अस्पताल में 20 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं।
क्रीमिया में यूक्रेन की सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेवेस्तोपोल के बंदरगाह पर रूसी सैनिकों ने यूक्रेनियन आर्मी मिसाइल बेस पर तैनात सैनिकों से हथियार डालने को कहा। व्लादिस्लेव सेलेजेनाए ने एक टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा, '14 ट्रकों में सवार होकर आए 200 सैनिक इमारत में स्थानीय समयानुसार रविवार रात डेढ़ बजे घुस आए और यूक्रेनियन सैनिकों को धमकी दी कि अगर उन्होंने हथियार नहीं डाले तो वह उनपर हमला कर देंगे।'

कोई टिप्पणी नहीं: