शनिवार, मार्च 29, 2014

अकेले पर्वतारोहण पर पाबंदी लगाएगा नेपाल

काठमांडू। नेपाल विदेशी पर्यटकों के लिए कम से कम एक स्थानीय गाइड के साथ क्लाइम्बिंग और टै्रकिंग अभियानों पर जाने के लिए अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है। यह कदम अकेले पर्वतारोहियों के साथ बढ़ते हादसों को कम करने के मकसद से उठाया जा रहा है।
नेपाल पर्वतारोहण एसोसिएशन के अध्यक्ष आंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि टै्रकरों और पर्वतारोहियों के लापता होने और पहाड़ों पर अकेले जाने वाले पर्वतारोहियों के साथ हादसों को ध्यान में रखते हुए यह विचार किया जा रहा है। हम विदेशियों के साथ अभियान के दौरान स्थानीय गाइड को अनिवार्य रूप से ले जाने पर विचार विमर्श कर रहे हैं। यह एसोसिएशन एक निजी संस्था है जिस पर देश में पर्वतारोहण को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि माउंट एवरेस्ट पर जाने के लिए एक पर्वतारोही को एक माउंटेन गाइड को अपने साथ ले जाना चाहिए जबकि आठ हजार फीट से कम ऊंचाई वाले पहाड़ों की चढ़ाई के लिए दो पर्वतारोहियों के साथ एक गाइड को होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: