गुरुवार, मार्च 06, 2014

वाराणसी में मुरली मनोहर जोशी और मोदी समर्थक भिड़े

वाराणसी। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर पहले से ही संशय के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन गुरुवार को यहां के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी के लगे पोस्टर से विवाद हो गया। इस दौरान जोशी और मोदी समर्थक आपस में भिड़ गए।
मोदी समर्थकों का कहना है कि वाराणसी का हर व्यक्ति चाहता है कि यहां से नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ें। वहीं भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि इस बार के चुनाव में मोदी वह चेहरा हैं जो हर जगह दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने मोदी की जमकर तारीफ भी की है। गौरतलब है कि मोदी के इस जगह से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर पार्टी के अंदर विरोधी स्वर उठ रहे हैं। खुद जोशी यहां की सीट छोड़कर कहीं दूसरी जगह से चुनाव लड़ने से इन्कार कर चुके हैं।
वाराणसी में लगे जोशी के पोस्टरों में यहां के लोगों को होली की शुभकामना दी गई हैं। लेकिन यह शुभकामनाएं मोदी समर्थकों के गले नहीं उतर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: