नई दिल्ली। भाजपा कार्यालय के बाहर हंगामा और मारपीट करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस मॉडल टाउन स्थित दफ्तर पहुंची, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। खुद आशुतोष ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने उन्हें जांच के लिए बुलाया है। वे जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे।
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई भी कानून न तोड़े। हम गांधीवादी विचारधार के हैं। हिंसा में हमारा कोई भरोसा नहीं है। उधर, इससे पहले जब दिल्ली पुलिस आप के कार्यालय पहुंची तो वहां आप समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को दफ्तर के अंदर नहीं जाने दिया। इसपर भाजपा ने आप नेताओं पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप कार्यकर्ताओं ने जनता को एसएमएस करके यहां बुलाया और तांडव मचाए।
गौरतलब है कि भाजपा ने दिल्ली के संसद मार्ग थाने में आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। आप के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर दंगा भड़काने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोपों में एफआइआर दर्ज की गई है। भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन में आप के आशुतोष और शाजिया इल्मी शामिल थे।
उधर, जवाब में आम आदमी पार्टी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के मुताबिक उन्होंने कुछ पुलिस अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रशांत भूषण का कहना है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ
वहीं, आम आदमी पार्टी केप्रमुख अरविंद केजरीवाल चार दिन के गुजरात दौरे पर हैं। लेकिन पहले ही दिन गुजरात पुलिस ने उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें थोड़ी देर के लिए रोक लिया। अपने नेता को गुजरात में रोके जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी भाजपा कार्यालयों पर निकाली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें