नंदगांव गौशाला होली बंधु मिलन के लिए बैठक हुई। नथमल चनानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में होली बंधु मिलन को यादगार बनाने की रणनीति बनाई गई।
बैठक के बाद दीनदयाल क्याल तथा कमल सिकरिया ने बताया कि गौशाला (मंगराजपुर) के प्रांगण में 23 मार्च को वृंदावन से आ रहे कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रोग्राम के साथ फूलों से होली खेली जाएगी। मदनलाल अग्रवाल द्वारा चिकित्सालय, किशनलाल भरतिया द्वारा 108 गायों के रहने का ब्लॉक, शंकरलाल गोयनका, शिव कुमार अग्रवाल, भुवनेश्वर, पवन कुमार गुप्ता, भुवनेश्वर, मदन लाल कांवटिया एवं महिला समिति कटक द्वारा बनाए जा रहे गौ-विश्राम गृहों की भूमि पूजा एवं उद्घाटन आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। ओमप्रकाश अग्रवाल और विजय खंडेलवाल ने बताया कि संजीव कुमार मारिक (आइपीएस) डीजी स्पेशल ब्रांच, केवि हिंजी (आइपीएस) डायरेक्टर विजिलेंस, आरपी शर्मा (आइपीएस) कमिश्नर पुलिस कमिश्नरेट कटक भुवनेश्वर ने सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेने की सहमति दे दी है। पद्म कुमार भावसिंका को दायित्व दिया गया कि वे वीर किशोर परिड़ा, असिस्टेट डायरेक्टर पब्लिक रिलेशन की भी स्वीकृति प्राप्त करे। संजय कुमार अग्रवाल, काठगढ़ा साही एवं सुनील कुमार मुरारका को मीडिया का दायित्व दिया गया है। शंकरलाल मूंदड़ा ने सुझाव दिया कि कटक व भुवनेश्वर में सभी गौ भक्तों के पास जाकर उनकी इच्छानुसार गौशाला के लिए उनका योगदान लेना चाहिए। रामकरण अग्रवाल, विश्वनाथ चौधरी, विष्णु सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, राधेश्याम मोदी, राधेश्याम चिमनका, मदनलाल कावड़िया, विमल जैन, गोपाल क्याल, गोविंद राम सिंघानिया, राज किशोर क्याल, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सत्यनारायण राठी, मनोहर लाल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, गुलजारीलाल लढानिया, रमण बगड़िया, पूर्णमल गोयनका, मोतीलाल गर्ग, अशोक अग्रवाल, अजय संतुका, निरंजन अग्रवाल तथा दीपक मोडा ने भी सुझाव दिए। अंत में हेमंत अग्रवाल ने अपील की कि समाज के सभी गौ भक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें