गुरुवार, मार्च 06, 2014

नारी सशक्तीकरण के लिए जेएसपीएल सम्मानित

अनुगुल नारी सशक्तीकरण के क्षेत्र में बेहतर काम करने लिए जेएसपीएल (जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड) को सम्मानित किया गया है। पूर्व आइपीएस अधिकारी पद्मश्री डॉ. किरण बेदी ने जेएसपीएल को नारी सशक्तीकरण के लिए श्रेष्ठ सीएसआर सम्मान से सम्मानित किया।
जेएसपीएल को यह पुरस्कार भुवनेश्वर विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वर्क एंड सोशल साइंस द्वारा बनाई निष्पक्ष चयन व अध्ययन प्रक्रिया के तहत दिया गया है। कंपनी के सीएसआर व कारपोरेट कम्युनिकेशन के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार होता ने भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में पुरस्कार ग्रहण किया। पुरस्कार के तहत प्रदत्त मानपत्र में जेएसपीएल के नारी सशक्तीकरण पर आधारित सामाजिक विकास कार्यो की सराहना की गई है। जेएसपीएल द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में उठाए गए कदमों में किशोरी एक्सप्रेस शामिल है। इसमें 40 हजार से अधिक बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा भी महिलाओं के हित में जेएसपीएल की तरफ से अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: