गुरुवार, मार्च 06, 2014

यूपी पुलिस से हुनर सीखना चाहती नेपाल पुलिस

लखनऊ । शिकायत, सहयोग और साझा अभियान के मकसद से मित्र राष्ट्र नेपाल की पुलिस बुधवार को यूपी पुलिस से मुखातिब हुई। नेपाल पुलिस ने आग्रह किया कि मुरादाबाद पुलिस अकादमी में उनके पुलिस अधिकारियों को यूपी पुलिस जैसा हुनर सीखने का अवसर मिले। नेपाल पुलिस ने प्रतिबंधित फार्मास्युटिकल ड्रग्स और असलहों की तस्करी पर भी प्रतिबंध की मांग की है।
नेपाल के पुलिस प्रमुख उपेन्द्रकांत अर्याल की अगुवाई में आए पुलिस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक आनन्द लाल बनर्जी से मुलाकात की। इस दौरान यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्यशैली पर एक प्रस्तुति दी। भारतीय जाली मुद्रा के नेपाल से हो रहे अवैध कारोबार, नारकोटिक्स और वन्यजीव अपराधों को लेकर भी गहन विमर्श हुआ। नेपाल के डीआइजी अपराध हेड सुरेन्द्र शाह ने बताया कि उनके यहां एक इंजेक्शन और एक कफ सीरप प्रतिबंधित है, जिसका नशे के रूप में इस्तेमाल हो रहा है। इसलिए उसकी तस्करी होने लगी है। समस्याओं के समाधान को दोनों पक्षों से नोडल अधिकारी की तैनाती का निर्णय लिया गया।
नेपाल के पुलिस प्रमुख ने मुरादाबाद स्थित पुलिस अकादमी में अपने अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का आग्रह किया। पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था अमरेन्द्र कुमार सेंगर के मुताबिक डीजीपी ने इस प्रस्ताव पर विचार करने को कहा है। इस सिलसिले में विदेश मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी। नेपाल के डीआइजी क्राइम हेड सुरेन्द्र शाह, डीआइजी और पुलिस प्रवक्ता गणेश राज राय समेत कई अधिकारी विमर्श के दौरान मौजूद रहे। नेपाल दूतावास के प्रथम सचिव समीर लिमे ने भी अपनी बात रखी।
चुनाव में नेपाल सीमा होगी सील
लखनऊ। नेपाल पुलिस और यूपी पुलिस के अफसरों के बीच सम्पन्न हुई वार्ता में चुनाव को लेकर भी विमर्श हुआ। आइजी कानून-व्यवस्था अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने बताया कि यूपी पुलिस ने चुनाव के समय सीमा सील करने की बात रखी। इस संदर्भ में इसी माह यूपी और नेपाल के बार्डर इलाके की पुलिस की साझा बैठक कर फैसला करने का निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: