नई दिल्ली। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात को विकास के मॉडल के रूप में पेश करने के नरेंद्र मोदी के दावे को सिरे से खारिज करने पर कांग्रेस के चेहरे खिल गए हैं। शुक्रवार को जब उन्होंने इसी मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री के निवास की ओर रुख किया तो अचानक से गुजरात की राजनीति का पारा उफान पर चला गया।
नरेंद्र मोदी से सीधे लोहा लेने में नाकाम रही कांग्रेस को अब उसे कोसते रहने वाले केजरीवाल का गुजरात में किया गया तमाशा खूब भा रहा है। गुजरात के विकास मॉडल पर लगातार सवाल उठाती रही कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर हमला तेज कर दिया है। जिस तरह से पिछले तीन दिनों में केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ अभियान छेड़कर राजनीति गरमाई, उससे दिल्ली में कांग्रेस के नेता खासे खुश थे।
शुक्रवार को केजरीवाल ने गुजरात में विकास के दावों को झूठा बताते हुए अचानक मोदी के आवास की तरफ जाकर माहौल गरमा दिया। दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं को इस पूरे घटनाक्रम में बड़ा मजा आया। उन्हें लगा कि गुजरात के विकास मॉडल पर उनके आरोपों को केजरीवाल की सियासी पैतरों से बल मिल रहा है। नतीजतन, गुजरात कांग्रेस के नेता शक्ति सिंह गोहिल को आगे कर फिर प्रदेश सरकार के दावों पर गंभीर सवाल उठाए गए।
गुजरात से लेकर दिल्ली तक भाजपा और केजरीवाल समर्थकों के बीच चले युद्ध से खुश कांग्रेस के एक बड़े नेता ने टिप्पणी की,'यह हमारे पक्ष में है और अब किस्मत हमारे साथ है।' हालांकि, कांग्रेस के दिल्ली वाले नेताओं से उलट गुजरात के नेता इस घटनाक्रम से परेशान हैं। उनका कहना है कि गुजरात में केजरीवाल मोदी विरोधी वोट काटेंगे, जिसका सीधा नुकसान कांग्रेस को होगा। इतना ही नहीं, मोदी ऐसे आक्रामक विरोध के बाद धु्रवीकरण में ज्यादा सफल रहते हैं, इसका गुजरात में खासा नुकसान हो सकता है।
विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे केजरीवाल:-
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में फर्क नजर आने लगा है। अब तक भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विमान यात्रओं को लेकर सवाल खड़े करने वाले केजरीवाल खुद शुक्रवार को जयपुर से दिल्ली विशेष विमान से पहुंचे।
हालांकि केजरीवाल ने सफाई दी है कि एक मीडिया समूह ने अपने विशेष कार्यक्रम में उनको शामिल करने के उद्देश्य से यह पूरी व्यवस्था की थी। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा है कि केजरीवाल का यह कदम दर्शाता है कि जिस वीआइपी संस्कृति का विरोध करने की बात वह कहते रहे हैं, वह सिर्फ दिखावा है। उन्होंने अवधि समाप्त होने के बावजूद अब तक दिल्ली में अपना सरकारी मकान नहीं खाली किया है।
इससे पहले जयपुर में जब पत्रकारों ने केजरीवाल से आम आदमी पार्टी को मिल रहे चंदे के बारे में सवाल किया तो वे मीडिया पर ही सवाल खड़े करने लगे। इस दौरान उनके काफिले में कई लग्जरी गाड़ियां नजर आईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें