शनिवार, मार्च 08, 2014

रंगदारी मांग रहा है आईपीएल का यह खिलाड़ी!

दो अन्य लोगों के साथ एक IPL खिलाड़ी शामिल

देहरादून में शेयर ब्रोकर निखिल गोयल से रंगदारी मांगने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है।

जिस नंबर से शेयर ब्रोकर� को धमकी भरे फोन आ रहे थे। उसे ट्रेस करने से पता चला है कि इस मामले में एक आईपीएल खिलाड़ी भी शामिल है।

फोन करने वाले ने निखिल से दो करोड़ रुपए की मांग की थी और न देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। एक आरोपी को पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

अनुज रह चुका है आईपीएल टीम का खिलाड़ी


पुलिस द्वारा नंबर को ट्रेस करने से पता चला कि जिस नंबर से रंगदारी के लिए कॉल किया गया था। वह नंबर यतेंद्र चौधरी पुत्र वेद पाल निवासी थाना भवन शामली हाल निवासी मुजफ्फरनगर का था।

निखिल से पैसे एंठने का प्लान
यतेंद्र को पुलिस और एसओजी की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि उसने, अनुज और साठू निवासी बागपत के साथ मिलकर निखिल से पैसे एंठने का प्लान बनाया था।

साठू निखिल का रिश्तेदार है और उसे पता था कि निखिल के पास काफी रूपए पैसे हैं। इसके साथ ही उसने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि अनुज हैदराबाद कि आईपीएल टीम से खेल चु‌का है।


क्या था मामला

शेयर ब्रोकर निखिल को आए फोन में बदमाशों ने खुद को जेल में बंद बताते हुए ब्रोकर को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी थी। एसओजी की जांच के बाद पुलिस ने केस किया है।

मूलत: मुजफ्फरनगर निवासी और दून में मोहिनी रोड पर रह रहे शेयर ब्रोकर निखिल गोयल ने एसएसपी अजय रौतेला से शिकायत की थी। बताया था कि उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबर से धमकी दी जा रही है।

धमकी देने वाले ने खुद को मुजफ्फरनगर की जेल में बंद और अपने गुर्गों को रुड़की जेल में बंद बताया था। उसने दस लाख रुपये की मांग करते हुए निखिल को परिवार समेत मारने की धमकी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: