फर्रुखाबाद: विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा है कि वे विभिन्न प्रदेशों का पहवाना, पगड़ी और साफा तो पहनते है पर उन्हें एक छोटी सी टोपी से परहेज है।
अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आए खुर्शीद ने पत्रकारों से हुई अनौपचारिक बातचीत में कहा कि एक दूसरे का सम्मान करने में किसी का धर्म नष्ट नहीं हो जाता है, बल्कि वहां की क्षेत्रीय जनता से निकटता और सौहार्द स्थापित करने का अवसर मिलता है।
गौरतलब है कि गुजरात में कुछ समय पहले एक समारोह में जब कुछ मुस्लिम नेताओं ने मोदी को टोपी पहनाने की कोशिश की तो उन्होंने उसे अस्वीकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के परिणाम अपने आप में चौंकाने वाले होगे। कांग्रेस के प्रति जनता का झुकाव है, जबकि नरेंद्र मोदी की रैलियों में किराए की भीड़ देखने को मिलती है।
सलमान ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में उनके निर्वाचन क्षेत्र में जितने काम हुए हैं, उतने पिछले 20 वर्ष के दौरान नहीं हुए है।
अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आए खुर्शीद ने पत्रकारों से हुई अनौपचारिक बातचीत में कहा कि एक दूसरे का सम्मान करने में किसी का धर्म नष्ट नहीं हो जाता है, बल्कि वहां की क्षेत्रीय जनता से निकटता और सौहार्द स्थापित करने का अवसर मिलता है।
गौरतलब है कि गुजरात में कुछ समय पहले एक समारोह में जब कुछ मुस्लिम नेताओं ने मोदी को टोपी पहनाने की कोशिश की तो उन्होंने उसे अस्वीकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के परिणाम अपने आप में चौंकाने वाले होगे। कांग्रेस के प्रति जनता का झुकाव है, जबकि नरेंद्र मोदी की रैलियों में किराए की भीड़ देखने को मिलती है।
सलमान ने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में उनके निर्वाचन क्षेत्र में जितने काम हुए हैं, उतने पिछले 20 वर्ष के दौरान नहीं हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें