हाल ही सलमान खान ने अपने ब्रदर इन लॉ की फिल्म ओ तेरी के लिए एक प्रमोशनल सांग शूट किया अब इसका टीजर आउट कर दिया गया है.
इस पैपी नंबर में सलमान आपने टिपिकल मुव्स के साथ नजर आ रहे हैं. अतुल अग्निहोत्रि बता चुके हैं कि इस सांग को फिल्म के टाइटल सांग के तौर पर यूज किया जाएगा. इस नंबर में सलमान के साथ पुलकित सम्राठ और बिलाल स्टेप्स मैच करते दिखाई देंगे. ये दोनों एक्टर्स फिल्म में मेन लीड में हैं. इस सांग की एक खास बात बैकग्राउंड में नजर आते रेट्रो स्टाइल के रेडियोज हैं. अतुल का कहना है कि ये रेडियो यूज करने का आइडिया सलमान खान ही था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें