गुरुवार, मार्च 13, 2014

यही है मौका! हवाई यात्रा की एडवांस बुकिंग पर भारी छूट

नई दिल्ली। स्पाइसजेट और इंडिगो द्वारा छेड़ी गई हवाई किरायों की जंग में एयर इंडिया और जेट एयरवेज भी शामिल हो गई हैं। इसमें एक, दो और तीन महीने तक की एडवांस बुकिंग पर किरायों में अच्छी छूट प्रदान की जा रही है।
जेट एयरवेज भी इसी तरह की छूट दे रही है। इससे हवाई टिकटों की बुकिंग अचानक बढ़ गई है। उदाहरण के लिए एयर इंडिया दिल्ली-मुंबई का टिकट 60 दिन एडवांस में बुक कराने पर केवल 3,881 रुपये में टिकट दे रही है। तीस दिन एडवांस में बुक कराने पर इस रूट का टिकट 4,983 रुपये में प्रदान कर रही है। जेट एयरवेज में ये टिकट क्रमश: 4,075 रुपये और 4,799 रुपये में मिल रहा है।
दोनों एयरलाइनों की ओर से आधिकारिक रूप से छूट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग पोर्टलों में छूट का रुख साफ देखा जा सकता है। यात्र डॉट कॉम के प्रेसीडेंट शरत ढल के मुताबिक, 'जैसी कि उम्मीद थी, स्पाइसजेट और इंडिगो द्वारा मंगलवार को छेड़ी गई फ्लैश सेल्स की लड़ाई में एयर इंडिया और जेट एयरवेज भी शामिल हो गई हैं। इनके किरायों में 15-30 फीसद की छूट देखने में आ रही है। ऐसे में जिन यात्रियों ने अभी तक अपनी गर्मियों की छुट्टियों का प्लान नहीं बनाया है उनके लिए यह फायदेमंद साबित होगा। इससे आने वाले समय में बुकिंग में काफी बढ़ोतरी होगी।'

ईजीगो डॉटकॉम की सीओओ नीतू सिंह का कहना है कि अपना बाजार हिस्सा बनाए रखने के लिए एयरलाइंस इस तरह के तरीके अपनाती हैं। यह एयरलाइंस और यात्रियों दोनों के फायदे का सौदा है। छूट के कारण इस पोर्टल पर बुकिंग में 25 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

स्पाइसजेट और इंडिगो ने मंगलवार से अगले पांच दिनों तक क्रमश: सुपर होली सेल्स तथा फ्लैश सेल्स के नाम से गर्मियों की यात्राओं की एडवांस बुकिंग पर किरायों में छूट की शुरुआत की थी। एयरलाइनों की ओर से डिस्काउंट बिक्री का यह चौथा मौका है। इससे पहले वे जनवरी में एक बार तथा फरवरी में दो बार डिस्काउंट बिक्री अभियान चला चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: