शाजापुर. ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल देखने बुधवार को सामगी
के बल्ड़े पर उतरे सीएम जैसे ही एक खेत पर पहुंचे वहां खड़ी महिला सीएम के
पैरों में गिर पड़ी और जोर-जोर से रोने लगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान ने जैसे-तैसे महिला को समझाया। समीप खड़े दो-चार अन्य किसानों की
आंखों में आंसू देख सीएम भी अपने को रोक नहीं पाए। रुंआसे चेहरे के साथ
उन्होंने किसान के दोनों हाथ पकड़े और रुंधे गले से सिर्फ इतना कहा कि
नुकसान की पूरी भरपाई कराई जाएगी।
दोपहर करीब डेढ़ बजे सीएम का हेलिकॉप्टर सामगी के बल्ड़े पर उतरा था।
हेलिकॉप्टर से उतरकर वे सीधे समीप के एक खेत पर पहुंचे। यहां मेड़ पर
बर्बाद हुई फसल को देख हताश होकर एक महिला बैठी थी। महिला ने जैसे ही
मुख्यमंत्री को अपनी ओर जाते हुए देखा, हाथ जोड़कर उनके पैर पकड़ लिए और
तबाह फसल दिखाते हुए बिलख पड़ी। समीप के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान
भी सीएम के सामने पहुंचे और हाथ जोड़कर खड़े हो गए। किसानों का गला भर गया
और उनकी आवाज नहीं निकल सकी। सीएम को देखते ही उनके आंसू बहने लगे। किसानों
को इतना लाचार देख मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर खड़े एक किसान का हाथ पकड़ा
और हिम्मत से काम लेने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें