गुरुवार, मार्च 13, 2014

सात राज्‍यों के लिए AAP की पांचवीं लिस्‍ट जारी, जानिए किसे मिला कहां से टिकट

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्‍मीदवारों की पांचवी लिस्‍ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने सात राज्‍यों की अलग-अलग सीटों से प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा की है। पार्टी की इस नई लिस्‍ट में असम की 14, गुजरात की दो, हिमाचल प्रदेश की एक, केरल की छह, महाराष्‍ट्र की 17, मध्‍य प्रदेश की 7 और उत्‍तर प्रदेश की नौ सीटों पर उम्‍मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इस तरह आम आदमी पार्टी ने अभी तक 187 उम्‍मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। हालांकि इस सूची में किसी बड़े नाम की घोषणा नहीं की गई है, क्‍योंकि पार्टी सभी प्रमुख सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों को मैदान में पहले ही उतार चुकी है।
असम
  • मगलदई से नम्रता शर्मा
  • धुबरी से अजमल हुसैन
  • करीमगंज से तरुण कुमार दास
  • जोहराट से मनोरोम गोगई
  • डिब्रूगढ़ से तपन शुतबंशी
  • गुवाहाटी से प्रांजल बोर्दोलोय
बिहार
  • बांका से नीरज कुमार
  • बक्सर से डॉ. श्‍वेता पाठक
  • कटिहार से विक्‍टर झा
  • खगड़िया से डॉ. स्‍वामी विवेकानंद
  • किशनगंज से अलीमुद्दीन अंसारी
  • मधुबनी से इरशाद
  • मुंगेर से संदीप कुमार
  • सासाराम (एससी) से गीता आर्या
गुजरात
  • बनासकांठा से रावल संजय कुमार सोमनाथभाई
  • सबरकांठा से सेालंकी नटवरभाई गोवा भाई
हिमाचल प्रदेश
  • हमीरपुर से कमल कांत बत्रा
केरल
  • चलाकुद्य से के.एम नूरदीन
  • एर्नाकुलम से श्रीमती अनिता प्रताप
  • इदुक्की से सिवाली सुनील
  • कसर्गोड़े से अम्बलाथारा कुंजी कृष्णन (एम. कृष्‍णन)
  • कोट्टायम से एडवोकेट अनिल ऐच्कारा
  • मवेलिक्कारा एन.सदानंदन
महाराष्‍ट्र
  • बारामती से आईपीएस खोपड़े
  • भिवंडी से जलालुद्दीन अंसारी
  • धुले से अंसारी निहाल अहमद मोहम्‍मद हारुन
  • हटकानांगले से रघुनाथ दादा पाटील
  • माधा से सविता शिंदे
  • मुंबई नार्थ से सतीश जैन
  • नांदेड से नरेंद्र सिंह ग्रंथी
  • ओसमानाबाद से विक्रम साल्‍वे
  • परभनी से सलमा कुलकर्णी
  • रायगड से डॉ. संजय अप्रंती
  • रामटेक से प्रताप गोस्‍वामी
  • रत्‍नागिरी-सिंधु दुर्ग से कर्नल गडकरी
  • सतारा से चोर्ग्हे
  • शिरडी से नितिन उद्माले
  • शिरूर से जज निकम
  • कल्‍याण से नरेश ठाकुर
मध्‍य प्रदेश
  • बालाघाट से यूके चौधरी
  • भिंड से कृष्‍णा महोबिया
  • छिंदवाडा से महेश माधवलाल दुबे
  • देवास (एससी) सुजीत संगटे
  • धार से हेमलता धाड़
  • राजगढ़ से प्रशांत त्रिपाठी
  • रतलाम से हेनरी माचर
उत्‍तर प्रदेश
  • बदायूं से हेमा मिश्रा
  • फैजाबाद से इकबाल मुस्‍तफा
  • महाराजगंज से पशुपति नाथ गुप्‍त
  • शाहजहांपुर से अशरफी लाल
  • श्रावस्‍ती से रत्‍नेश कुमार पांडे
  • चंदौली से डॉ. इरशाद उद्दीन अहमद
  • सुल्‍तानपुर से शैलेंद्र प्रताप सिंह
  • केसरगंज से मो. रिजवान
  • कैराना से सुनील कसाना

कोई टिप्पणी नहीं: