लंदन। गुजरात दंगों के दौरान मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की बेटी निशरीन ने न्याय के लिए लड़ाई जारी रखने की बात कही है। निशरीन ने कहा कि पिता की हत्या के मामले में उन्हें न्याय मिलने की अब भी उम्मीद है।
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में निशरीन जाफरी हुसैन ने दंगों को याद करते हुए कहा कि उनकी मां जकिया जाफरी अब न्याय के लिए लड़ाई लड़ रही हैं और वह इससे पीछे हटने वाली नहीं हैं। मालूम हो कि एहसान जाफरी की 2002 में गोधरा कांड के बाद गुजरात में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसाइटी में हत्या कर दी गई थी। निशरीन ने कहा कि उनके पिता मुसलमानों के ध्रुवीकरण के सख्त खिलाफ थे और 1969 में हुए दंगे के बाद हिंदू और मुस्लिम आबादी वाले मिश्रित इलाके में रह रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें