गुरुवार, मार्च 06, 2014

भारत की हार के बाद 'पाक जिंदाबाद' के नारे लगाए, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद दोबारा से छात्रों के विवि में प्रवेश का रास्ता बंद होता दिखाई दे रहा है। इससे पहले विवि प्रशासन ने आरोपी 66 कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर उन्हें घर भेज दिया था। हालांकि मुकदमा अज्ञात में दर्ज है।
क्या था घटनाक्रम
रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में पाक के जीत हासिल करने के बाद सुभारती यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे 66 कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। बाकी छात्रों के विरोध करने पर मामले ने तूल पकड़ लिया था। फिर कश्मीरी छात्रों ने हॉस्टल के अंदर फर्नीचर ही नहीं तोड़ा, बल्कि शीशे तक तोड़कर जमकर उत्पात मचाया था। विवि स्तर पर की गई जांच में 66 छात्रों को निलंबित कर उनके घर भेज दिया था। तीन दिन जद्दोजहद के बाद विवि प्रशासन को रिपोर्ट दर्ज करने को तैयार होना पड़ा। सीओ सरधना बले सिंह ने बताया कि बुधवार को कुल सचिव पीके गर्ग की ओर से अज्ञात छात्रों पर राष्ट्रद्रोह की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कुलसचिव ने दी तहरीर
मेरठ एसएसपी ओंकार सिंह का कहना है कि कुलसचिव की ओर से दी तहरीर पर छात्रों पर राष्ट्रद्रोह और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में निष्पक्ष तफ्तीश करेगी। इसकी मॉनटीरिंग एसपी सिटी खुद करेंगे।
क्या है तहरीर
तहरीर में कहा गया है कि विशेष वर्ग के छात्रों ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाक के जीत हासिल करने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जो राष्ट्रविरोधी कार्य है। इसके बाद छात्रों ने उत्पात मचाते एमएलडी के वीएचआर हॉस्टल में फर्नीचर और शीशे तोड़ डाले। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद छात्रों के कॉलेज में दोबारा से एंट्री होने का रास्ता बंद होना तय है। विवि प्रशासन ने भी बनाकर अपने स्तर पर जांच शुरू करा दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: